![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/10/Untitled-2-copy-7.jpg)
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में भव्य समारोह के बीच दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का लोकार्पण करेंगे. सरदार सरोवर बाँध के किनारे बनी सरदार पटेल की ये प्रतिमा 3000 इंजीनियर और मज़दूरों की मदद से रिकॉर्ड 33 महीनों के अन्दर बनकर पूरी हुई है. जिसकी आधारशिला 31 अक्टूबर 2013 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी.2989 करोड़ रुपये की लागत से बनी सरदार पटेल की इस प्रतिमा में 3550 टन कांसे का इस्तेमाल हुआ है.प्रतिमा के निर्माण में देश भर से इकट्ठा हुआ 35 हज़ार किलो लोहे का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिमा की 135 मीटर की ऊँचाई पर एक गैलरी बनाई गई है. इस गैलरी तक लिफ़्ट से पहुंचा जा सकता है जहां से आसपास के बांध और पहाड़ों के देखा जा सकता है.देखें वीडियो
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2Swfaxq
No comments:
Post a Comment